बैल को मार दिया पत्थर तो बैल मालिक ने कर दी उसकी खुन्नस में हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां मामूली सी बात पर एक शख्स ने जान लेली। बताया जा रहा है कि मंगलू कुंजाम ने एक बैल को पत्थर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई इसके बदले में उसने मालिक को दूसरी बैल भी दे दी थी लेकिन बैल खोने के गम में लिंग्गू ने बदला लेने मंगलू की हत्या कर दी।
मामले में आरोपी लिंग्गू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के मसेनार गांव का है जहां बीते दिनों 21 अक्टूबर की रात बड़े-पारा निवासी मंगलू कुंजाम की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। घटना की एफआईआर भांसी थाना में मृतक के परिजनों ने लिखवाई थी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस के अनुसार मृतक मंगलू ने बीते 2-3 माह पहले लिग्गू के बैल को पत्थर से मार दिया जिससे बैल की मौत हो गई थी। मृतक मंगलू ने कुछ दिनों बाद आरोपी लिंग्गू को दूसरा बैल खरीदकर दे भी दिया था पर बैल के मरने से वह आहात था और इसके चलते लिंग्गू ने मंगलू की हत्या कर दी।

घटना में इस्तेमाल टंगीया भी पुलिस ने आरोपी के घर से जब्त कर लिया है, पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी लिंग्गू बारसा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.