Breaking Newsinh24देश विदेश

फिर रेल हादसा, दो हिस्सों में बटी ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप

बिहार में रेल हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। काप्लिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो भागों में बट गई। दानापुर-बक्सर मेन लाइन में टुड़ीगंज स्टेशन के समीप डाउन मगध एक्सप्रेस के डिब्बे दो भाग में बंट गए। डिब्बों के दो भागों में बंटते ही यात्रियों के बीच दुर्घटना की आशंका से अफरातफरी मच गई।

हालांकि पूरी स्थिति समझने के बाद यात्री समान्य हुए। लगभग 11.01 बजे हुई दुर्घटना के बाद डाउन लाइन में परिचालन बाधित है। 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से दिन के 10.58 बजे आगे के लिए रवाना हुई। जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटी के समीप पहुंची। एस-7 डिब्बे का कपलिंग टूटकर अलग हो गया।

एसी के साथ एस-7 डिब्बा आगे निकल गया। शेष डिब्बे ट्रैक पर रुक गए। इसी दौरान ड्राइवर की नजर पड़ते ही उसने गाड़ी को रोक दिया। इस दुर्घटना के बाद से डाउन मेन लाइन पर परिचालन ठप है। इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है। डाउन में परिचालन कब बहाल होगा। इस बारे में कुछ भी बताने से रेलवे के कर्मी बच रहे है।

Related Articles

Back to top button