छग में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने आने वाले 6 दिनों तक बारिश का दिया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज से अगले छः दिनों तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। छत्तीसगढ़ में 7 सितंबर से 12 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। कल प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।
एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चिह्नित कम दवाव क्षेत्र के रूप में स्थित है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 8 सितंबर को उत्तर ओडिशा- गंगीय पश्चिम बंगाल तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 3 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, पारादीप और उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है।
चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से मध्य मध्य प्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.3°C AWS मुंगेली में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।
वर्षा के मुख्य आंकड़े अनुसार, धनोरा, बारसूर, सुकमा-5, ओरछा, गादीरास-4, अंतागढ़, रामचन्द्रपुर, फरसगांव, देवभोग-3, बेलरगांव, लोहांडीगुड़ा, नगरी, जगदलपुर, बास्तानार, बस्तर, केशकाल, दुर्ग, भानपुरी, कोंडागांव, अमलीपदर, तोकापाल, मानपुर, करपावंड, गरियाबंद-2, भैयाथान, सूरजपुर, कोटा, गीदम, बड़े बचेली, अंबिकापुर, लटोरी, सकोला, कोहकामेटा, मैनपुर, बकावंड, नारायणपुर, पखांजुर, आँधी-1 तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई।