Breaking Newsछत्तीसगढ़

गरियाबंद:- ऋषि पंचमी में होती है ग्राम देवरी में विशेष पूजा, दूर दूर से देखने आते है नागदेव के भक्त, देखे वीडियो

गिरीश गुप्ता गरियाबंद:- जिले में एक गांव है देवरी यहां पर ऋषि पंचमी के पर्व को विशेष तौर पर मनाया जाता है। यहां के फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतगर्त आता है ग्राम देवरी इस गांव में बड़ी संख्या में लोग सांपों की पूजा करते हैं। यहां की सांवरा समिति घरों में निकले सांपों को संरक्षित करने की दृष्टि से पकड़ती है।

सांपों की निकाली जाती है शोभा यात्रा

ऋषि पंचमी के मौके पर गांव में सांपों की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाती हैं। साथ ही जगह-जगह सापों की पूजा करने के बाद सांवरा समिति सभी सांपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ देती है। गरियाबंद में सांपों को संरक्षित करने के लिए गांव में ही सांवरा गुरु पाठशाला को खोला गया है। इस पाठशाला में कई लोगों को सांप पकड़ना सिखाया जाता है।

गांव में खुली सांपों को पकड़ने की पाठशाला

पाठशाला के गुरु कमलेश साहू पिछले कई सालों से सापों को पकड़ रहे हैं। इन्होंने अब तक 500 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़े हैं। नागदेव के प्रति ग्रामीणों में गहरी आस्था है। यहां पर नाग देव को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। गांव में ऋषि पंचमी के अवसर सांपों की विशेष पूजा की जाती है।

Related Articles

Back to top button