Beer Party : बिलासपुर में शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी, छात्राओं ने छलकाए क्लासरूम में जाम
Beer Party : बिलासपुर में शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी करने का मामला सामने आया है। स्कूल की कक्षा में बीयर पार्टी मनाती छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। जहां शिक्षा के मंदिर को कलंकित में छात्राओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। स्कूल की छात्राओं ने क्लासरूम में ही बीयर पार्टी करते गिलास हाथ में लेकर फोटो क्लिक की। छात्राओं की बीयर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है, बीते दिनों 12 वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।