#Socialदेश विदेश

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत

Road Accident (img: File photo)

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के मधुगिरि तालुक में भीषण सड़क हादसा हुआ है. केरेगलपाल्या के पास दो कारों के बीच आमने-सामने टक्कर में चार पुरुष, एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे सहित 6 लोगों की जान चली गई है. तुमकुरु के एसपी अशोक केवी (SP Ashok KV) ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो लोग जख्मी भी हुए हैं. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं.

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि रामेश्वरम के थंगाचिमदम का एक परिवार नवजात के इलाज के लिए रामनाथपुरम गया था. इलाज के बाद वापस घर लौट रहे थे. घर पहुंचते कि रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया. जिसके चलते एक पल में 6 लोगों की जान चली गई. 

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा:

पुलिस के अनुसार कार में राजेश, उनकी अपनी पत्नी पांडी सेल्वी, दो बेटियों दगे दर्शिना रानी प्रणविका, 12 दिन के नवजात बच्चे और दो रिश्तेदार सवार थे. वे घर वापस आ ही रहे थे तभी राजेश की कार सामने से सामने से आ रही एक कार से भीषण टक्कर हो गई. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सरकारी बस में सवार एक यात्री को अचानक उल्टी हो गई और ड्राइवर ने अचानक बस को हाईवे पर रोक दिया. जिसके बाद कार सरकारी बस से टकरा गई. जिससे यह हादसा हो गया.


Related Articles

Back to top button