देश विदेश

मलकानगिरी जिले के एक गांव में पिछले पंद्रह दिनों में छह बच्चों की मौत, कारणों का पता ही नहीं

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक गांव में पिछले पंद्रह दिनों में कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई है और सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) अजय कुमार बैठा ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि पिछले दो हफ्ते में कालीमेला प्रखंड के तमनपल्ली गांव में छह महीने से चार वर्ष तक के बच्चों की मौत हुई। सीडीएमओ ने कहा कि सात बच्चों का कालीमेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और उनके रक्त के नमूने को जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।

बैठा ने कहा कि सभी ने बुखार, ठंड, कफ, चक्कर आना और उल्टी की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के एक दल को गांव में भेजा गया है और वहां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि ग्रामीणों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई जो उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के बजाए नीम हकीमों के पास ले गए.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button