सिर्फ 2 रुपये के लिए मार दिया इस आदमी ने, साइकिल ले गया था यह करवाने
पूर्वी गोदावरी जिले में दो रुपये को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पूरा मामला काकीनाडा ग्रामीण ब्लॉक के वलासपकला गांव की है। मृतक का नाम सुवर्णाराजू है जो पेशे से मजदूर था और बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा था।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने साइकिल में हवा भराने गया था. मृतक ने साइकिल में हवा तो भरा लिया लेकिन दुकानदार को देने उसके पास 2 रुपया नहीं था जिस पर दुकानदार से उसकी बहस हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दुकान मालिक सांबा के दोस्त अप्पा राव ने वहां मौजूद लोहे की राड से उसके सिर पर वार कर दिया।
सिर पर चोट लगने से मजदूर घायल हो गया उसे तत्काल गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुकान मालिक और उसके दोस्त के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार है।