बड़ी खबर – विकास दुबे एनकाउंटर – सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई , 4 गोलिया लगी विकास दुबे को
मास्टरमाइंड विकास दुबे को लेकर कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ है। उस गाड़ी विकास दुबे भी सवार था। मौके पर मौजूद एसटीएफ अफसर ने कहा कि इस गाड़ी में विकास दुबे सवार था।

गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस से हथियार छीन कर भागने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान छीना झपटी हुई जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने की सूचना आई। बता दें कि इस एनकाउंटर में विकास को तीन गोली सीने और एक पैर में लगी थी। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस विकास दुबे गैंग के सफाए में जुट गई है. बिकरू गांव में घर-घर पुलिस का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को तलाशी में उसके घर से बम बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को वकील घनश्याम उपाध्याय एक जनहित याचिका दाखिल की थी और याचिका में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की थी। इस जनहित याचिका में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की एनकाउंटर की आशंका जाहिर की गई थी। इस मामले में आज शुक्रवार सुनवाई करने की मांग की गई है। बता दें कि इस मामले में वकील घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि वह 10 जुलाई को ही सुनवाई की मांग कर रहे हैं।