गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता, 3.5 किलो गांजा बरामद, गाडी छोड़ आरोपी फरार
प्रतिक मिश्रा गरियाबंद – जिले की छुरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक हरे रंग की मोटरसाइकिल में जा रहे व्यक्ति आते दिखा। आरोपी पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ भाग खड़ा हुआ। गाड़ी की तलाशी लेने पर 35 हजार का गांजा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देख कर आरोपी बीच रास्ते में ही गाड़ी को छोड़ फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी के पतासाजी में लगी हुई है। छुरा पुलिस ने चार पैकेट गांजा जिसका कुल वजन लगभग 3.5 किलोग्राम को जप्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के यामाहा मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने कार्यवाही की है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशन में पुरे जिले में पुलिस सघनता से मुस्तैद है एवं इलाके में लगातार वन्यप्राणियों के खाल की तस्करी, बेशकीमती हीरे की तस्करी या फिर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों में लगाम लगाई हुई है जिसका नतीजा है कि आये दिन इलाके में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाती है।