मनोरंजन

कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं हिना खान, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय बेहद मुश्किल घड़ी से गुजर रही है. बीते छह दिन पहले उनके पिता असलम खान का इंतकाल हो गया था. वहीं अब खबर मिल रही हैं कि हिना खान खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. बता दे की हिना ने पोस्ट साझा कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी है, साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

READ ALSO – इमरान हाशमी के ‘लुट गए’ ने मचाया धमाल, हीरो-हीरोइन का अनोखा अंदाज कर रहा Youtube पर ट्रेंड

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन और मुश्किलों से भरे इस वक्त में मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं. डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानी बरत रही हूं. जो भी लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो कृपया करके अपना कोविड टेस्ट करवा लें. मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.

READ ALSO – मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांट रहे खाना

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. वह अपने पापा के बेहद करीब थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया था कि सिर्फ उन्हें ही उनके मुंबई के सपने के बारे में जानकारी थी. कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना का ऐक्टर बनना परिवार में ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया था.

READ ALSO – सोनू सूद करेंगे टेलीग्राम के जरिए लोगों की मदद, ऐसे दिलाएंगे बेड, दवाओं और ऑक्सीजन

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसके बाद वो काफी पॉप्युलर हो गई थीं. उन्होंने बाद में फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. हिना खान आज टीवी इंडस्ट्री की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Image Credit Instagram

Related Articles

Back to top button