अक्षय की हाउसफुल 4′ का बॉक्स ऑफिस पर ग़दर, दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले इतने करोड़
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 4’ बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचाये हुवे है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने दमदार कमाई की। सबसे खास बात यह है कि रिलीज के दूसरे मंगलवार भी अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें कि हाउसफुल 4 के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘हाउसफुल 4’ ने बीते दिन करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की होगी लिहाजा फिल्म ने 12 दिनों में कुल 177 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया होगा। इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकि है।
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ ने दूसरे हफ्ते में पहले दिन 8 करोड़, दूसरे दिन 10, तीसरे दिन 13 करोड़ और चौथे दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में खूब पसंद किया जा रहा है जबकि मुंबई, पूणे और बैंगलोर जैसे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन इन राज्यों के मुकाबले थोड़ा कम रहा है।