पति पत्नी को बुलाया दोस्त ने खाने पर, बाद में पति को बाहर भेज लूट ली पत्नी की इज्जत
जगदलपुर – शहर के तेतरकुटी इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बीवी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। मिली सूचना के मुताबिक आरोपी ने पहले दोस्त और उसकी पत्नी को घर खाना खाने बुलाया फिर मौके का फायदा उठाकर कमरे में बंद कर महिलासे बलात्कार को अंजाम दिया। जब पत्नी ने पति के दोस्त की करतूतों पति को बताई तो उसके पैरो टेल जमीं खिसक गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अशोक ने पति और उसकी बीवी को घर में खाना बनाने के लिए बुलाया था। इस बीच अशोक ने अपने दोस्त को किसी बहाने से सामान खरीदने के लिए बाजार भेज दिया। पीड़िता के अनुसार इस दौरान दोनों घर में अकेले थे इसका फायदा उठाकर युवक ने कमरा बंद कर दोस्त की पत्नी की आबरू लूट ली।
जब बाजार से सामान खरीदने के बाद पति वापस आया तो पत्नी ने युवक की शर्मनाक करतूतों का पति के सामने खुलासा किया। इसके बाद दोनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है।