छत्तीसगढ़

मुंगेली में विचरण कर रहा 17 हाथियों का झुंड, बढ़ा ग्रामीणों पर खतरा

मैनपुर के शोभा रिहायसी इलाके में 5 बच्चों समेत 17 हाथी के झुंड ने दस्तक दिया है. धमतरी के रिसगांव होते शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच दल घूम रहा है. आस-पास के ग्रामीणों को सावधान किया गया है. वन विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

READ ALSO – मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक डॉ. छेदीलाल तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 6 बजे शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच ग्रामीणों ने 17 हाथियों के झुण्ड देखा है. इस झुंड में 5 बच्चे भी होना बताया जा रहा है. जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम के गृह ग्राम शोभा के इलाके के आसपास दल मौजूद है. संजय ने बताया कि इसकी सूचना ततकाला डीएफओ मयंक अग्रवाल को दिया गया है. साथ ही इलाके भर के लोगों को मोबाइल कॉल व सोशल मीडिया के जरिये एलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि कोई जनहानि न हो.

READ ALSO –ट्रिपल मर्डर – जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद बाप-बेटे और बेटी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि 25-26 अप्रैल को ही दल को ट्रेस किया जा चुका है. दो अलग-अलग समूह में बंटे हुए है. एक एक झुंड में 14 से 15 हाथी है. दोनों दल को चिन्हांकित किया गया है. दल 1 व 2 को मैनपुर परिक्षेत्र के छोटे गोबरा होते सोंढुर नदी पार कर धमतरी सीमा की ओर निकले थे. वहां से दल 1 घोरागांव, आरसिकन्हार होते उदन्तिसिता नदी होते दोबारा सोंढुर नदी की ओर वापस मूममेन्ट किया था.

READ ALSO – छत्तीसगढ़ – बस स्टैंड पर 115 लोगों का हुआ कोविड टेस्‍ट, 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

दल 2 धमतरी वनमण्डल के भैंसा मूड़ा नगरी परिक्षेत्र की ओर देखा गया है. हाथियों की विचरन की सूचना जिला के सरहदी ग्रामों में टीम गजराज द्वारा दिया जा रहा है. टीम लगातार ट्रेक करते हुए ,दल को मूमेंट इलाके को अलर्ट कर रही है.

Related Articles

Back to top button