छत्तीसगढ़

ट्रिपल मर्डर – जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद बाप-बेटे और बेटी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली जिले के पथरिया इलाके में आज ट्रिपल मर्डरकांड से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष आक्रोशित होकर तीन लोगों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

READ ALSO – दुखद खबर – छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी छेदीलाल तिवारी का निधन, विभाग में शोक की लहर

यह वारदात पथरिया इलाके के जरेली गांव की है. पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर ने बताया कि पुरानी रंजिश व जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में आज सुबह जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद तेजराम बंजारे उसके पुत्र मुकुंद सहित अन्य लोगों ने लोचन उसके बेटे गणेश व बेटी सरिता पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है.

READ ALSO – बजरंगबली के इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, सिद्ध है आज भी, जानें

एसपी अरविंद कुजूर, एसडीपीओ साधना सिंह समेत पुलिस अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की मुआयना कर रही है. आरोपी तेजराम, पुत्र मुकुंद समेत 5 आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है..

Related Articles

Back to top button