Youth Corner

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, 15 हजार के अंदर होगी कीमत

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन की सेल आज शुरू होगी. Oppo ने फिलहाल इस स्मार्टफोन से संबंधित ज्यादा जानकारियां साझा नहीं की है, लेकिन इस फोन में क्या कुछ स्पेसिफिकेशन्स होंगे और इसकी कीमत क्या होगा इसकी जानकारी ऑनलाइन लीक के माध्यम से सामने आ चुकी है.

READ ALSO – विशेष लेख – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बयान के बाद मचा हाहाकार, यूनिफॉर्म तो पहचान है व्यक्तिगत की

लेटेस्ट टीज़र की मानें, तो ओप्पो ए53एस 5जी फोन में MTK700 उर्फ मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी. इस फोन को लेकर कहा गया है कि इसमें बड़ी मैमोरी, हाई स्पीड दी जाएगी, जो कि इसकी स्टोरेज व रैम क्षमता की ओर इशारा देता है। इसके अलावा, इस फोन की असल कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा आज दोपहर 12 बजे कर दिया जाएगा.

READ ALSO – जेएसपीएल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ आपूर्ति श्रृंखला-उत्पादक सम्मान

ओप्पो ए53एस 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी. यह जानकारी Flipkart वेबसाइट के जरिए सामने आई है. इसमें ‘RAM Expansion’ नामक फीचर भी दिया जा सकता है, इस फीचर से जुड़़ी अधिक जानकारी लॉन्च के वक्स सार्वजनिक की जाएगी. फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए53एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि आयतकार मॉड्यूल में स्थित होंगे. लेकिन फिलहाल फोन के अन्य सेंसर से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया जाएगा. इसके अलावा, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button