छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – बस स्टैंड पर 115 लोगों का हुआ कोविड टेस्‍ट, 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में एसडीएम सूश्री आकांक्षा त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया, नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू, पुलिस प्रशासन, आरआई पटवारी दल, नगरसेना, एवं चिकित्सा स्टॉफ की सहायता से फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, दुकानदारों एवं अन्य बेवजह घूमने वालो पर सुबह 6 बजे से बस स्टैंड एवं महाराजा चौक में 115 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया । आप को बता दे की जांच के दौरान दुकानदार, मिस्त्री एवं 05 अन्य घूमने वाले पॉजिटिव पाए गए।

READ ALSO – बजरंगबली के इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, सिद्ध है आज भी, जानें

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक इंटरप्राइजेज को सील किया गया लाॅकडाउन के दौरान चोरी छिपे निर्माण सामग्री छड़ सीमेंट, बेचने वालो पर कार्यवाही करते हुए महाराजा चैक पर स्थित अभिषेक इंटरप्राइजेज संचालक अभिषेक जैन एवं सन्ना रोड पर ज्योति ट्रेडर्स संचालक विजय सोनी को दुकानों को नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू एवं आर आई गोविंद सोनी, पटवारी फारुख जावेद एवं पुलिस द्वारा सील किया गया मौके पर ये दुकाने आधा शटर खोल कर बिक्री करतीं पायी गयीं विदित हो की लॉकडाउन मे निजी निर्माणकार्य पूर्णत प्रतिबंधित है।

Related Articles

Back to top button