सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। आज 15 जुलाई को करीब 10-12 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम जारी किया जाएगा। इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना ही रिजल्ट जारी करेगा।
सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी कि 15 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट आएगा। मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने छात्रों को बेस्ट ऑफ लक कहकर उनका हौसला भी बढ़ाया है। बता दें कि इस वर्ष 10वीं में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
कोरोना महामारी के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गईं थी। उस समय 10वीं की चार विषयों की परीक्षाएं होना बाकी थी। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के करीब 86 स्कूलों में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बची परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।
छात्रों को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।