छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 105 मरीज पाए गए हैं, वही आज कुल 73 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4379 है। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित की संख्या 1084 है। प्रदेश में अब तक 3275 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
नए पाए गए मरीजों में सुकमा से 18, बिलासपुर से 18, नारायणपुर से 18, रायपुर से 9, बलरामपुर से 8, राजनांदगांव से 7, सरगुजा से 12 रायगढ़ कोरबा कांकेर से 2-2, गरियाबंद जसपुर सूरजपुर दंतेवाड़ा से एक-एक मरीज मरीजों की पुष्टि हुई है। वही आज कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 20 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज 73 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

