छत्तीसगढ़
स्ट्रीट लाईट-एलईडी लाईट बंद और चालू करने का समय बदला , अब यह होगा समय
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी नगरी निकायों में शरद ऋतु में स्ट्रीट लाईट-एलईडी लाईट बंद और चालू करने का समय निर्धारित किया गया है।
इस आशय के आदेश इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय से राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिए गए है।
पत्र में कहा गया है कि शरद ऋतु में नगरीय निकायों में शाम 5ः30 बजे स्ट्रीट लाईट-एलईडी लाईट चालू किया जाए और प्रातः 6 स्ट्रीट लाईट बंद करना सुनिशिचत किया जाय।