यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इतनी ट्रेने की गई रद्द, करनी हो ट्रेन से यात्रा तो जान लें यह
प्रभावित होने वाली गाडियां:-
1) गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2) गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
3) गाडी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 20 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी।
4) गाडी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22 नवम्बर 2019 से 21 दिसम्बर 2019 तक कुल 22 दिनों तक रद्द रहेगी।
5) गाडी संख्या 68737/ 68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक रद्द रहेगी।
6) गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी।
7) गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 23 नवम्बर 2019 से 17 दिसम्बर 2019 तक कुल 08 दिनों तक रद्द रहेगी।
8) गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवम्बर एवं 03, 10 एवं 17 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी।
9) गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 27 नवम्बर एवं 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 04 दिनों तक रद्द रहेगी।
10) गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 02, 09 एवं 16 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी।
11) गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस दिनांक 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को कुल 03 दिनों तक रद्द रहेगी।
12) गाडी संख्या 58117/ 58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
13) गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक झारसुगडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
14) गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
15) गाडी संख्या 58213/ 58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक कुल 29 दिनों तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां –
1) दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी।
2) दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया उसलापुर-रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी।
3) दिनांक 21 एवं 28 नवम्बर तथा 05 एवं 12 दिसम्बर 2019 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी।
4) दिनांक 24 नवम्बर तथा 01, 08 एवं 15 दिसम्बर 2019 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर होकर चलेगी।
5) दिनांक 23, 26 एवं 30 नवम्बर तथा 03, 07, 10, 14 एवं 17 दिसम्बर 2019 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी।
6) दिनांक 22, 26 एवं 29 नवम्बर तथा 03, 06,10,13 एवं 17 दिसम्बर 2019 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर होकर चलेगी।
7) दिनांक 24 नवम्बर तथा 01, 08 एवं 15 दिसम्बर 2019 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-टिटलागढ-झारसुगडा होकर चलेगी।
8) दिनांक 27 नवम्बर तथा 04, 11 एवं 18 दिसम्बर 2019 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगडा-टिटलागढ-रायपुर होकर चलेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां –
1) दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
2) दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था –
1) दिनांक 20 नवम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।
2) दिनांक 21 नवम्बर 2019 से 19 दिसम्बर 2019 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी।