शराब पीते पीते ले ली अपने ही दोस्त की जान, राजधानी में बढ़ता क्राइम का ग्राफ
राजधानी रायपुर में बीती रात हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुवा है। दो दोस्तों के बिच शराब पीने और पिलाने को लेकर दो युवकों के बीच हुुुये विवाद में आरोपी ने अपनेे दोस्त पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि गोलबाजार के लोहारपारा शिव मंदिर के पास की यह घटना बताई जा रही है। मोहल्ले में रहने वाले विशाल बंशे और पियुष बघेल रात में एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच शराब पीनेे पिलाने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की दोनों एक दूसरे से गाली गलौज करने लगे।
पियुष बघेल मारपीट करते हुये विशाल वंशे पर चाकू से लगातार हमला करना शुरू कर दिया। हमले में मौके पर ही पियुष की मौत हो गयी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुवा। घटना के बाद मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना गोलबाजार थाने में दी।
सूचना के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये मेकाहारा भेजा गया। वहीं आरोपी पियुष को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।