inh24
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी, चोरों ने सफाई से किया ऐसे
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नकाबपोशों ने सेंधमारी कर यहां लॉकर तोड़ने की नाकाम कोशिश चोरों ने की। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात का चोरों ने बैंक में सेंधमारी की। गुरूवार को जब कर्मी बैंक पहुंचे तो सभी हक्का बक्का रह गए पर यहां चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके और वहां से खाली हाथ भाग निकले।
बता दें कि बैंक में लगे सीसीटीवी को चोरों ने रुमाल से ढक दिया था जिससे कि उनकी पहचान न हो सके। बैंक कर्मियों ने सुबह घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।