छत्तीसगढ़

छग में बढ़ गई है बिजली की दरें, जानिए अब कितना होगा शुल्क

छत्तीसगढ़ में बढ़ा बिजली दर को बढ़ाया गया है। बता दें कि प्रति यूनिट बिजली अब 20 पैसा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक वेरीएवल कॉस्ट एडजेस्टमेंट के तहत बढ़ोत्तरी हुई है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महिनों से कोयले के दाम बढ़ने से ग्राहकों पर अब इसका बोझ आएगा। CSPDCL की नई दर 1 दिसंबर से लागू होगी।

मिडिया में आ रही खबरों को लेकर विघुत विभाग के अधिकारी ने कहा कि दरों में केवल तीन पैसा प्रति यूनिट बढ़ी है। VCA charge जो कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक दो माह में कोयले की दर व उसकी परिवहन दर के आधार पर घटाया या बढ़ाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button