जरा हटके

तीन तीन रशियन लड़कियों संग अय्याशी कर रहा था युवक, पीछे से आ गई मां, फिर जो हुई कुटाई देख कर सहम जाओगे

मौज-मस्ती करना कौन नहीं चाहता है. कोई अपनी फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर घूमने के लिए जाता है तो कोई अपने दोस्तों के साथ किसी रेस्टोरेंट में पार्टी करने के लिए पहुंच जाता है. वहीं इसमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने परिवार और दोस्तों से अलग किसी रेस्टोरेंट में अकेले ही पार्टी करने के लिए पहुंच जाते हैं. जहां पर वे अपनी पसंद की लड़की के साथ खुब मौज-मस्ती करते हैं, शराब और अय्याशी पर जमकर पैसे लुटाते हैं,

वहीं कई बार ऐसा करना भारी पड़ जाता है. इससे जुड़े एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स तीन-तीन रशियन लड़कियों के साथ नचा रहा था, तभी पीछे से उसकी मां आई और सरेआम से कुटाई कर दी.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तीन-तीन रशियन लड़कियों के साथ नाच रहा है. सफेद ड्रेस में नजर आ रही हसीना के साथ मस्ती करते हुए वो अपनी उंगलियों पर उसे घुमा रहा है. वहीं बगल में मरुन और लाल ड्रेस में खड़ी दो लड़कियां अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. उसके पीछे सोफे पर भी एक शख्स बैठा हुआ है और उनके बगल में बैठी एक लड़की वीडियो बना रही है.

इस दौरान सभी अपनी मस्ती में खोए हुए हैं, लेकिन रशियन लड़कियों के साथ नाच रहे लड़के पर अचानक मुसीबत आ गई. ये कोई और मुसीबत नहीं बल्कि इस शख्स की मां थी. वो जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकलती है तो उसे वो लड़का दिख जाता है. वो तुरंत चप्पल उठाकर लड़के की कुटाई करने लगती है और लड़के का कोट भी फट जाता है, लेकिन सोफे पर बैठे लोगों को किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता.

महिला अपने बेटे को लगातार चप्पल मारती रहती है, लेकिन लड़का मौका देखकर तुरंत वहां से भागने लगता है और महिला उसके पीछे-पीछे चली जाती है. वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @billionairechapters_नाम से शेयर किया गया है, जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो के कैप्शन लिखा है कि एक मां ही सिर्फ ऐसा कर सकती है. इस वीडियो को अब तक 19 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.

Related Articles

Back to top button