Haryana Elections: विनेश फोगाट जुलाना से होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
Bajrang Punia, Rahul Gandhi, Vinesh Phogat | PTI
नई दिल्ली: प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से उम्मीदवार बनने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि उनके साथ पार्टी में शामिल हुए बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे. विनेश फोगाट के कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे या तो चरखी दादरी या जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं. अब यह स्पष्ट हो गया है कि वे जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी.
Haryana Elections: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात? 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है AAP.
विनेश फोगाट ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पर कहा, “मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न झेलना पड़े, जो हमें झेलना पड़ा है.” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब वे और अन्य पहलवान पूर्व कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे थे, तब बीजेपी ने उनकी कोई मदद नहीं की.
फोगाट ने कहा, “जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब हर पार्टी सिवाय बीजेपी के हमारे साथ थी. बाकी पार्टियों ने हमारी पीड़ा और आंसुओं को समझा.”
ओलंपिक्स में अयोग्यता और संन्यास
हाल ही में, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 से अयोग्य करार दी गई थीं, जब उनका वजन 50-kg श्रेणी में 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके बाद, उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की.