जरा हटके

Video: बिना ब्लाउज साड़ी पहन जिम में वर्कआउट करती दिखी युवती, लोग बोले ये क्या हो रहा

वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने पर उतर आए हैं। इंटरनेट पर ट्रेंड करने के लिए वह अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते हैं, वही कई सारी खबरें तो वीडियो बनाने के दौरान हुई मौत को लेकर आती रहती हैं।

इन्हें देखकर भी लोग सबक नहीं लेते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे बेहद संस्कारी लड़की बता रहे हैं। बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी इस लड़की के वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ एक कैप्शन में लिखा है, “कितनी संस्कारी महिला है, जिम में भी साड़ी पहन के गई है… लेकिन जल्दबाजी मे ब्लाउज पहनना भूल गई।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़की ब्रा और साड़ी में दिख रही हैं। इनमें से एक लड़की एक्सरसाइज कर रही है तो वहीं दूसरी उसके साथ बैठी हुई है।

Viral Video देख लोग ले रहे मजे

इस वीडियो को 24 अगस्त को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 12 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “भाभी जी be like सबका focus भंग करके दिखाती हूं। मेरे से अच्छी बॉडी बनाओ अब आओ मैदान मेंआपको कई सारे ऐसे लोगों के वीडियो भी मिल जाएंगे जो कि, अपने कपड़ों के साथ ही प्रयोग करके छाए हुए हैं। एक ऐसा ही Viral Video चर्चा में हैं। इस वीडियो में एक लड़की जिम साड़ी पहनकर पहुंच गई लेकिन ब्लाउज डालना शायद भूल गई। अब इस अतरंगी लड़की का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं एक यूजर तो मजे लेते हुए लिखता है कि, “मित्र शायद आपकी जुबान फिसल गई होगी, उसे ब्लाउज नही कहते हैं उसे कहते हैं औरतों की बनियान।” इस तरह यs वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button