खेल जगत

भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. सीरीज का आखिरी मुकाबला दस तारीख को खेला जाएगा।

जीत के लिए मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने दोनों ओपनरों खासकर रोहित शर्मा (85 रन, 43 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए उनका जमकर बैंड बजाया. रोहित ने पहले शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़कर भारत की जीत की मजबूत आधारशिला रखी और खुद की पारी का बेहतरीन समापन किया।

हालांकि, वह शतक से चूक गए, लेकिन जब आउट हुए, तो भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता में तब्दील हो चुकी थी और इसे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अमलीजामा पहनाते हुए 26 गेंद और 8 विकेट बाकी रहते ही टीम इंडिया को जीत का दीदार करा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button