6 शिक्षक मिलकर करते थे छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार बाजार जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मरदा हाईस्कूल मे पदस्थ शिक्षको को ग्रामीणों ने स्कुल में बंधक बना कर रख लिया था। शिक्षकों पर स्कुली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है।
मामले में शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही सभी की गिरफ्तारी की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर द्वारा गठीत दो जांच टीम मौके पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि जांच दल छात्राओं और उनके परिजनों से भी पूछताछ करेगी।
छात्राओं ने मामले का खुलासा करते हुवे बताया है कि सभी शिक्षकों द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ किउल जाता रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बंधक बनाकर रखे गये शिक्षकों ने अपनी करतूतों को कबुल कर लिया है।
घटना कि सुचना मीलते ही लवन,कसडोल और पलारी पुलिस सहित भारी पुलिस बल के साथ एसडीओ, एडीशनल एसपी,तहसीलदार पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को भगाया और सभी शिक्षकों को हिरासत मे लेकर कसडोल थाने लेकर आई। घटना को लेकर ग्रामीणों में अच्छा खासा गुस्सा देखने को मिला, शिक्षकों के खीलाफ ग्रामीण कार्यवाही की मांग कर रहे थे।