नाश्ता समय पर नहीं बनाया पत्नी ने तो आगबबूला पति ने ले ली जान, हैवानियत की इंतेहा की पार
केरल के कोल्लम से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी की केवल इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि उसने नाश्ता समय पर नहीं बना कर दिया । हैवानियत की इस घटना के बाद आरोपी पति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
Read Also – युवतियों और महिलाओं से आते जाते करते थे छेड़छाड़, रस्सी से बांधकर ऐसे की पिटाई कि…
बताया जा रहा कि आरोपी का नाम सोमादास है। ये सोमादास बंटाई पर जमीन पर काम करके अपना जीवन यापन करता। दंपति मूल रूप से तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से मवाडी में पहकर किसानी का काम कर रहे थे। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना के दिन सोमादास खेत से काम करके लौटा था।
Read Also – नाम बदलकर किया प्यार फिर बनाया शारीरक संबंध, धर्म परिवर्तन करने बनाने लगा दवाब फिर युवती ने उठाया ये कदम
मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी सुशीला से तुरंत नाश्ता बनाने को कहा, लेकिन उसे नाश्ता बनाने में थोड़ी देर हो गई, जिससे पति गुस्से में आ गया और फिर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच आरोपी के हमले में पत्नी को गंभीर चोटें आईं।