2019 का आखिरी सूर्यग्रहण, भारत में यहां देखा जा सकेगा, जानिए क्या होगा खास
2019 का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर मंगलवार के दिन लगेगा। इस बार भारत में भी यह सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. इसके साथ ही एशिया, वेस्ट-नॉर्थ ऑस्ट्रेलिया, ईस्टर्न यूरोप और ईस्टर्न अफ्रीका में भी इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. आइए जानते हैं साल के इस अंतिम सूर्य ग्रहण के बारे में –
देख सकेंगे सूर्यग्रहण:
भारत में अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर मंगलवार को शाम के समय 07:53 मिनट से शुरू हो जाएगा जोकि रात 1:35 तक रहेगा. वहीं सूतक काल 25 दिसंबर यानी कि सोमवार में शाम को 5:32 मिनट से शुरू हो जाएगा लेकिन सूतक शुरू होने के बाद से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकेंगे। दरअसल, हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सूतक शुरू होने के बाद से कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. यही वजह है कि मंदिर के दरवाजों को भी बंद कर दिया जाता है
यहां देखा जा सकेगा सूर्यग्रहण:
इस साल का यह आखिरी सूर्यग्रहण भारत, साउदी अरब ,कतर, इंडोनेशिया, श्रीलंका, सुमात्रा, मलेशिया, फिलीपींस, गुआम और सिंगापुर में देखा जा सकेगा. इसके अलावा आंशिक सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, एशिया और अफ्रीका के कई भागों में देखा जा सकेगा।
यह सूर्य ग्रहण आग के एक छल्ले की तरह दिखाई पड़ेगा. शायद इसी वजह से वैज्ञानिकों ने इसे ‘रिंग ऑफ़ फायर’ कहा है. इसमें सूर्य के बीच का हिस्सा छाया में रहेगा और सूर्य के बाहर का हिस्सा रौशनी में।