अब पाकिस्तान को भारत से इस बात की तकलीफ, सियाचिन को लेकर कही ये बात
भारत ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है इस बात से पाकिस्तान बौखला गया है। भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है और भारत के आंतरिक मामले में दखल देने की कोशिश की है।
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने पर्यटकों के लिए सियाचिन खोलने के सवाल पर मीडिया से कहा कि भारत सियाचिन को कैसे पर्यटन के लिए खोल सकता है? इतना ही नहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने यह भी कह डाला कि सियाचिन एक विवादित क्षेत्र है, जिस पर भारत ने जबरन कब्जा किया है, हमने हमेशा भारत से अच्छा संबंध चाहा है लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला।
मोहम्मद फैसल के इस बयान से पाकिस्तान की हताशा साफ नजर आ रही है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा है। मोहम्मद फैसल ने एक बार फिर कश्मीर राग अलावा और अनाप-शनाप बयानबाजी की। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि तीर्थयात्रियों के करतारपुर आने में भारत रुकावट पैदा कर रहा है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी प्रवक्ता ने नेपाल से लापता हुए पाकिस्तान सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब जाहिर की मौत की खबर को भी दरकिनार कर दिया। उन्होंन कहा कि हबीब जाहिर की मौत का जो सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो फर्जी प्रतीत हो रहा है।