धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, 29 युवती सहित 27 पुरुष हुवे थे गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने देह व्यापार चलाने वाले होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। देवरिया के स्टेशन रोड पर संचालित तीन होटलों में छह महीने पहले पुलिस ने छापा मारकर 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को रंगरेलियां मनाते पकड़ा था।
वहीं पिछले छह माह से फरार चल रहे इंडिया गेस्ट हाउस के मालिक पीर मोहम्मद कुरैशी को पुलिस ने स्टेशन रोड से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि घरवालों से बिना बताए होटल पहुंचे युवक-युवतियों को जब पुलिस ने पकड़ा तो वे पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। इसके बावजूद पुलिस ने सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। बता दें यह मामला छह महीने पुराना है। मामले में सील हुए एक होटल का मालिक अब पुलिस की पकड़ में आ गया है।
इस मामले की जांच सीओ भाटपाररानी दिनेश सिंह यादव को दी गई थी। अब वे रुद्रपुर के सीओ हैं। इस मामले में दो लोग फरार चल रहे थे। एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले के सभी 16 आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई हो चुकी है।