देश विदेश

डॉ प्रियंका रेड्डी हत्या मामला, सलमान ने किया दुःख व्यक्त, कहा यह

हैदराबाद में एक 27 साल की महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी हैदराबाद मामले पर अपने गुस्से का इजहार किया है. सलमान खान ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है.

दबंग 3 के एक्टर ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे लोग इंसानी रूप में घिनौने शैतान हैं. उन्होंने कहा कि निर्भया और पशु चिकित्सक जैसी मासूम महिलाओं के साथ ऐसे हादसे हो रहे हैं जिन्हें तुरंत रोकने की जरूरत है. सलमान खान ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर ये कदम उठाना होगा. सलमान खान ने कहा कि इससे पहले किसी और मासूम के साथ ये सब हो और उनका परिवार इस दर्द से गुजरे, ये सब बंद होना चाहिए.

सलमान खान ने कहा कि बेटी बचाओ सिर्फ एक कैंपेन बनकर नहीं रहना चाहिए. यही वह वक्त है जब इन राक्षसों को पता चले कि हम सब एक हैं. हम सब साथ मिलकर इस कुकर्म के खिलाफ आवाज उठाएं और हमारे बीच रह रहे ऐसे दरिंदों का खात्मा करें.

बता दें कि हैदराबाद मामले के सामने आने के बाद से सलमान खान के अलावा, अक्षय कुमार समेत अनेक एक्टर और एक्ट्रेस ने नाराजगी जताई है. इससे पहले हैदराबाद गैंगरेप केस और हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों को फिलहाल अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

https://inh24.com/hyderabad-dr-priyanka-reddy-case-updates/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button