inh24

महिला टीआई ने जब खुद लिया हनी ट्रैप का सहारा, ऐसे पकड़ा इनामी बदमाश को

मध्य प्रदेश में पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया. राज्य के छतरपुर जिले की पुलिस ने बदमाश को अपनी महिला अधिकारी की जाल में फंसा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम में महिला पुलिस अधिकारी इनामी बदमाश की प्रेमिका बनी थी।

पूरा मामला छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस ने इनामी बदमाश को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया। गरौली चौकी प्रभारी ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी के साथ मिलकर योजना को अंजाम दिया। महिला थानेदार को सूचना मिली थी कि आरोपी का एक महिला के साथ संबंध है, योजना बनाकर उसी महिला का नाम लेकर अधिकारी ने आरोपी से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहती है।

महिला थानेदार वहां वेश बदलकर पर पहुंच गई जैसे ही आरोपी मौके पर पहुंचा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उस पर उत्तर प्रदेश और नौगांव थाने मे कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button