देश विदेश

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू, देखें वीडियो



दिल्ली Delhi । मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव Assembly by-elections के लिए 10 जुलाई को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह से शुरू हुई, जो शाम 6 बजे चलेगी। नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और 3 सीट मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थीं। by-elections

West Bengal पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में उपचुनाव हो रहे हैं। उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर में वोटिंग हो रही है। पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट के लिए वोटिंग जारी है। हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव हैं।

इन 13 सीटों में से पिछली बार भाजपा ने 3, कांग्रेस ने 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में भाजपा उपचुनाव के जरिए पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए दमखम के साथ अपना दावा ठोक रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव की सफलता को भुनाने की कोशिश में हैं।





Source link

Related Articles

Back to top button