रेमडेसिविर के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला, CMO बोले दुबारा आई तो जेल भिजवा देंगे, वायरल हुवा वीडियो

रेमडेसिविर की खोज में पुरे देश में हाहाकार मचा हुवा है और मरीज के परिजन मेडिकल स्टोर के चक्कर लगा लगा कर थक हार रहे हैं। कल नोएडा में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें मरीज के परिजन सीएमओ के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, उनके पांव पकड़ रहे हैं कि किसी तरह उन्हें रेमडेसिविर की खुराक मिल जाए पर CMO साहब का व्यवहार झकझोर दे रहा है।
Read Also – जिला अस्पताल में झगड़े के बाद नर्स ने जब जड़ दिया डॉक्टर को झन्नाटेदार थप्पड़, सोशल मीडिया में वायरल हुवा वीडियो
मामले में नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ को मरीज के परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी दी है. उन्होंने हिदायत दी है कि अगर सीएमओ का व्यवहार ठीक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Read Also – कोरोना ड्यूटी में शहीद हुवे जवानों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख, सरकार का बड़ा फैसला
दरअसल दिल्ली से लगे नोएडा में कोरोना के कहर से लोग आहत हैं. ना रेमेडेसिवर इंजेक्शन आसानी से मिल रहा है और न ही अन्य दवाएं. लोग अपनों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लोगों से अपनों के लिए गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 39 जिला अस्पताल में ऐसी ही लाचारगी का वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक महिला रोरो कर सीएमओ के पांव पकड़ कर इंजेक्शन दिलवाने की गुहार लगा रही है. महिला, सीएमओ के पांव पकड़ कर कह रही है साहब इंजेक्शन दिलवा दीजिये सर. एक नहीं बल्कि सीएमओ के पास पहुंची कई महिलाएं सीएमओ के पांव पकड़-पकड़ कर रो रही हैं।
वहीं सीएमओ, सभी महिलाओं के पर्चे पकड़े और अपने केबिन में चले गए. बाद में महिला ने बताया कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि अगर इंजेक्शन हुआ तो दिलवा देंगे. इसके जवाब में महिला ने कहा कि सर हमलोग दोबारा आएंगे. इसके जवाब में सीएमओ ने कहा दोबारा आये तो जेल भिजवा देंगे।