एंबुलेंस ड्राइवर पीपीई किट पहने जब बारात में करने लगा अचानक डांस, वायरल हो गया वीडियो

हल्द्वानी – एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक एंबुलेंस ड्राइवर पीपीई किट पहने बारात में डांस करता नजर आ रहा है। हालांकि, जब ड्राइवर डांस करने के लिए आया, तो लोगों ने डरकर उससे दूरी भी बना ली। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड की एक बारात का है। वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Read Also – गरियाबंद – जब दूल्हा पहुंचा बैलगाड़ी में बारात लेकर शादी करने, वायरल हो गई इस अनोखी बारात की तस्वीर, देखें
वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम महेश बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी के सुशीला अस्पताल में ऐम्बुलेंस चलाते हैं, 18 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं और बीती रात जब मन अशांत हुआ तो अपने ही अस्पताल के बाहर से जाती एक बारात में डांस करने लगे।
Read Also – नाबालिग लड़की को खिलाया नशीला पदार्थ फिर दो लड़कों ने किया बारी बारी दुष्कर्म, जी नहीं भरा तो किया मारपीट भी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,058 नए मरीज मिले। 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां 1,56,859 मामले सामने आ चुके हैं और 2,213 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल यहां 39,031 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Read Also – अनूठा विवाह – दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग लिए सात फेरे, शादी के कार्ड पर छपवाए दोनों के नाम
हल्द्वानी के सुशीला अस्पताल के बाहर जाती बारात को देखकर महेश ने एम्बुलेंस को किनारे खड़ा किया और फिर पीपीई किट पहने हुए ही इसमे जमकर झूमे भी। महेश कहते हैं कि जो बोझ था मन में, जो स्ट्रेस वो इस डांस के बाद दूर हो गया। वो ये भी कहते हैं कि कोरोना की लड़ाई जिंदादिली से लड़नी होगी। लेकिन मरीजों के बीच हर वक्त एक हिम्मत बनकर खड़े, उनका दर्द बांटते महेश मिसाल हैं कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हर शख्स के लिए। ड्राईवर का यह तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।