देश विदेश

Viral Video – दिल्ली की दारू वाली आंटी फिर छाई सुर्ख़ियों में, अब सरकार से बोली यह

बीते दिनों दिल्ली में लॉकडाउन के बाद शराब के ठेके पर शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई थी. इन्हीं लोगों में शिवपुरी की रहने वाली 58 वर्षीय डॉली नाम की महिला जिसे लोगों ने बाद में दारू वाली आंटी कहा उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. शराब के ठेके पर शराब की लाइन में खड़ी नजर आई थी।

जब आंटी से पूछा कि वे लाइन में क्यों खड़ीं है तो उन्होंने जवाब दिया कि दवा के ज्यादा इस महामारी के लिए शराब फायदा पहुंचाएगा. दारू वाली आंटी का कुछ इसी तरह से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वे दिल्ली सरकार से दारू का ठेका खोलने की मांग कर रही हैं।

इस वायलर वीडियो में दारू वाली आंटी’ डॉली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग कर रही है कि दिल्ली में शराब के जो ठेक बंद है उसे खोल दिया जाए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो बेड और ऑक्सीजन कम पड़ रहे हैं, उस समस्या का समाधान ठेका है, दो पैग कोई लगाएगा तो उसका कोरोना मर जाएगा, पैग अंदर जाएगा, कोरोना बाहर आ जाएगा।

दारू वाली आंटी ने कहा कि अगर दारू के ठेके खुल गए तो अस्पतालों में जो बेड को लेकर दिक्कत हो रही है. दिल्ली सरकार को जो इतनी दिक्कत आ रही है. वह दिक्कत सरकार की खत्म हो जाएगी. वहीं आगे आंटी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की भी दिक्कत दूर हो जाएगी, जो लोग पीने वाले हैं, उनके अंदर शराब जाएगा, कोरोना सही हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button