देश विदेश

बच्ची ने नही किया होमवर्क तो स्कूल में मुंह काला कर घुमाया, परिजनों में रोष

हिसार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में चौथी क्लास की मासूम बच्ची को उसका मुंह काला करके स्कूल में घुमाया गया है. बच्ची का कसूर महज इतना था कि उसने स्कूल से मिला होमवर्क पूरा नहीं किया था. इस घटना के सामने आने के बाद लोग स्कूल और टीचर्स के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।

गुस्साए परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों ने स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि बच्ची के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे बाकी कक्षाओं के बच्चों के सामने घुमाकर शर्मिंदा किया गया है।

छात्रा के पिता का आरोप है कि खुद प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर कालिख पोती है. बच्ची के पिता ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने सिर्फ मेरी बच्ची के साथ ही नहीं बल्कि कई और बच्चियों के साथ भी ऐसा बर्ताव किया।

परिजनों का कहना है कि उन्हें इस घटना का तब पता चला जब बच्ची डरी-सहमी घर आई. हमने पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में हमें बताया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button