
दिल्ली । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगातार दो दिनों तक तेजी के साथ कारोबार करने के बाद बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना अगस्त वायदा 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. इसी तरह, चांदी जुलाई वायदा 489 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
दोनों कीमती धातुएं पिछले दो दिनों से एमसीएक्स पर ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रही हैं. जहां 4 जून 2021 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा की कीमत मंगलवार को 49,049 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 5 जुलाई को चांदी का वायदा 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर था, जिसमें 701 रुपये या 0.97 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. कल बाजार बंद होने पर सोने का भाव 49,425 रुपये था. मंगलवार को चांदी का बंद भाव 72,248 रुपये प्रति किलोग्राम था.
राजधानी रायपुर में देखिये क्या आज सोने चांदी का भाव
रायपुर सर्राफा बाजार में 2 जून को सोने की कीमत में तेजी रही।
सोना 170.0 रुपये की मजबूती के साथ 50,120.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 1 जून को भाव 49,950.0 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी 360.0 रुपये चढ़ कर 73,910.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 73,550.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था।