#Socialबिजनेस

Jawa 42 FJ Launched in India: जावा 42 एफजे भारत में लॉन्च, 1,99,142 रुपये रखी गई शुरुआती कीमत

Photo- X/@jawamotorcycles

Jawa 42 FJ Launched in India: जावा येजदी मोटरसाइकिल ने मंगलवार को भारत में नई जावा 42 FJ350 लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपये रखी गई है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बाइक का नाम इसके संस्थापक फ्रांटिसेक जेनेक के नाम पर रखा गया है. यह कंपनी द्वारा इसी नाम के मौजूदा मॉडल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने के कुछ हफ्तों बाद आया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अगले महीने त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले जावा देशभर में 100 और नए स्टोर खोलेगी.

नई जावा 42 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 से होने की उम्मीद है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है. रॉयल एनफील्ड के गाड़ियों की कीमत भी इसी के आसपास होती है.

जावा 42 FJ350 का डिज़ाइन 

जावा 42 FJ350 के डिज़ाइन की बात करें तो बाइक में आधुनिक रेट्रो थीम है. यह साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप शेप वाले फ्यूल टैंक से स्पष्ट है. साइड पैनल अन्य जावा 42 के समान है, जो ब्रांड के इतिहास को ध्यान में रखते हुए है. फेंडर भी काफी साफ-सुथरे स्टाइल के हैं, जिसमें जावा टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकली हुई है. जावा 42 FJ350 पर मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक के स्पोर्टी एलिमेंट को बढ़ाते हैं. जावा 42 FJ के बेस मॉडल में वायर-स्पोक व्हील भी मिलते हैं.

जावा 42 FJ350 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Jawa 42 FJ350 बाइक में LED लाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट, सिंगल-पॉड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. यह डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है.

जावा 42 FJ350 इंजन विवरण

जावा 42 FJ में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 21.45bhp और 29.62Nm बनाता है. इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

जावा 42 FJ350 कलर च्वाइस

जावा 42 FJ पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें ऑरोरा ग्रीन मैट (₹2,10,142), कॉस्मो ब्लू मैट (₹2,15,142), मिस्टिक कॉपर (₹2,15,142), डीप ब्लैक-रेड क्लैड (₹2,20,142) और डीप ब्लैक-ब्लैक क्लैड (₹2,20,142) शामिल हैं.


Related Articles

Back to top button