वेब सीरीज तांडव पर जमकर घमासान, हो रहा है जमकर विरोध, जाने क्यूं

वेब सीरीज तांडव का प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होेने के बाद सोशल मीडिया में सनसनी मच गई है। इस फिल्म से जुड़े कई विवाद सामने आ रहें हैं। वेब सीरीज तांडव को लेकर पुरे देश में बवाल मच गया है।
Read Also – राम मंदिर में दान कर कही अक्षय ने ये बात तो लोगों ने जमकर सुना दी खरी खोटी, जमकर हो रहे ट्रोल
लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस मामले में अमेजन की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि इस सीरीज के रिलीज होने से समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
Read Also – KBC: करोड़ो रुपए जितने के बाद भी नहीं मिलती है पूरी राशि जानिए कैसे
हजरतगंज थाने के एसओ श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप और टि्वटर हैंडल पर वेब सीरीज तांडव का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फुटेज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं जो धार्मिक भावना भड़काने, जातियों में विभाजन और समुदाय विशेष की भावना भड़काने में सहायक होंगी।