मनोरंजन

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में ऐसे नजर आएगी सनी लियोन, घायल हो जाओगे देखकर

सनी लियोन ने 2014 में ‘रागिनी एमएमएस 2’ में ‘बेबी डॉल’ के साथ ऐसा धमाल मचाया था कि उनके फैन्स क्रेजी हो गए थे। सनी लियोन अब एक बार फिर रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं, और अपने फैन्स के लिए नया धमाल लेकर आने वाली है।

सनी लियोनी आल्टबालाजी और जी5 के ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी. यह दूसरा सीजन होगा. इस सीजन में वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/p/B5KKIDhBSvZ/?utm_source=ig_embed&ig_mid=36A64A98-7E12-4BDD-AD0B-AC2372BD3C83

सबसे खास बात यह है कि सनी लियोन इस सीरीज के स्पेशल डांस नंबर ‘हैलो जी’ में नजर आने वाली हैं, और इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button