फ़ोन नही उठाया तो रेस्टोरेंट मैनेजर को मुर्गा बनाकर पीटा, एएसआई की दबंगई
नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पुलिस के एक एएसआई पर रेस्टोरेंट मैनेजर को थाने में मुर्गा बनाकर पीटने का गंभीर आरोप लगाया गया है और यह सब एएसआई ने महज इसलिए किया क्योंकि रेस्टोरेंट मैनेजर ने उसका फोन नहीं उठाया था। इससे खफा एएसआई ने थाने से कर्मचारी भेजकर मैनेजर को बुलवाया और फिर उसकी जमकर पिटाई की।
मैनेजर ने अस्पताल के बाथरूम में जाकर अपनी चोटों के निशान का वीडियो बनाया और सीनियर अफसरों को भेजा। मामला अफसरों की जानकारी में आया तो एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। शिकायतकर्ता शिवम ठकराल निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कम-सम रेस्टोरेंट में मैनेजर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम थाने से फोन आया और कुछ खाने का सामान मंगवाया गया था। ये लोग जानने पहचानने वाले थे, तो अक्सर फोन करके बोल देते थे और रेस्टोरेंट से सामान भिजवा दिया जाता था। गुरुवार भी ऐसे ही सामान मंगवाया गया और लगभग 15 से 20 मिनट में ऑर्डर पूरा करके थाने पहुंचा दिया गया।
मोबाइल पर एएसआई मुकेश मीणा का फोन आ रहा था। हालांकि उन्होंने फोन देखा नहीं जिसके कारण जवाब नहीं दे सके। इस पर एएसआई ने थाने से स्टाफ भेजा और उसे बुलवाया। शिवम थाने पहुंचे तो थाने के गेट से ही एएसआई उनको पीटते हुए अंदर ले गया। इसके बाद कमरे में बंद कर दिया। आरोपी पुलिसकर्मी बार-बार कह रहा था कि तू मेरा फोन नहीं उठाएगा। यह चिल्लाते हुए वह शिवम की पिटाई कर रहा था। शिवम के अनुसार, आरोपी ने पहले लात-घूंसे मारे और फिर प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई। शिवम को मुर्गा बनाया और चारपाई से बांधकर भी मारा गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में उसे पुलिसकर्मी ही इलाज के लिए एम्स लेकर गए फिर वहां पर पुलिस मौजूद थी, इसके कारण वह कुछ कर नहीं सके लेकिन फिर उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। शिवम ने एम्स के बाथरूम में पूरा वीडियो बनाया और दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों को भेज दिया।
रेलवे के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनको विडियो से इस घटना की जानकारी मिली थी। शिकायतकर्ता ने इसमें अपनी चोट दिखाते हुए रो रहा था। उससे फोन पर बात की गई और पूरा मामला समझने के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।