मनोरंजन

नोरा फतेही ने ‘साकी-साकी’ गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, माधुरी दीक्षित का रह गया मुँह खुला का खुला

नोरा फतेही (Nora Fatehi) सिने जगत की बेहतरीन डांसर हैं. उनका हर गाना चार्टबस्टर पर अव्वल नंबर पर ही रहता है. नोरा (Nora Song) ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने ‘साकी-साकी’ गाने पर आइटम नंबर दिया था. एक बार फिर नोरा ने इस गाने पर अपने डांस का जादू दिखाया है= .

नोरा (Nora Fatehi Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कोरियोग्राफर तुषार कालिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने लिखा- ड्रेस और हील्स में डांस करना किसी बुरे सपने जैसा था. लेकिन इस परफॉर्मेंस में एक वाइब थी. इसे शेयर करना ही पड़ा.’ यह वीडियो डांस दीवाने के सेट से है।

नोरा फतेही (Nora fatehi) ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस आखिरी बार ‘छोड़ देंगे’ सॉन्ग में नजर आई थीं. इससे पहले नोरा ‘नाच मेरी रानी’ सॉन्ग में दिखाई दी थीं. नोरा फतेही की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘स्ट्रीट डांसर 3’ में देखा गया था.

यहाँ क्लिक देखें जबरदस्त डांस वीडियो –

https://www.instagram.com/tv/CODlSIwJEif/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Back to top button