
सोनू केदार अंबिकापुर – पानी की किल्लत से जूझती महिलाएं ये नजारा है छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगांव के मझवार पारा की। इस गांव के ग्रामीण वर्षों से ढोढ़ी का गंदा पानी पी रहे हैं लेकिन इनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं।
सरगुजा जिले के मैनपाठ क्षेत्र के कई इलाकों में गर्मी के मौसम आते ही पेयजल की समस्या गहराने लगती है। लेकिन मैनपाट के ग्राम पंचायत अमगांव मझवार पारा के ग्रामीण कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं,,, 200 की आबादी वाले इस ग्राम पंचायत के मझवार पारा के ग्रामीण, 2 किलोमीटर पैदल चल कर, सालो से ढोड़ी के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं।
शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाए जाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस है यहां की महिलाएं बताती है कि बरसात और ठंड के मौसम में ढोढ़ी के पानी से गुजारा चल जाता है लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम पहुंचता है ढोड़ी का पानी भी सूख जाता है ऐसे में पानी भरने आए ग्रामीणों और महिलाओं को घंटों इंतजार के बाद पानी मिल पाता है।
वहीं जब पानी की समस्या को लेकर के सरगुजा कलेक्टर के पास पहुंचे तो कलेक्टर ने जांच कर समस्या को जल्द दूर करने की बात कही है। बीते कई वर्षों से कई सरकार आई और चली गई लेकिन ग्रामीणों की यह समस्या अब तक खत्म नहीं हुई अब तो ग्रामीणों का भरोसा शासन प्रशासन से उठ गया है ऐसे में कलेक्टर ने एक बार फिर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है आश्वासन के बाद अब देखना होगा ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर हो पाता है या इनकी समस्या जस की तस बनी रहती है