मनोरंजन

पोस्टपोन हो गई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2? नई रिलीज डेट का नहीं हुआ ऐलान!

अभिनेता जॉन अब्राहम की धमाकेदार फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर फैंस काफी समय से उत्साहित हैं। अभिनेता को लेकर मशहूर है कि वो अपने फैसले खुद लेते हैं यही कारण है कि वो ईद पर सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को क्लैश करवाना चाहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। दरअसल कोरोना वायरस के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडान है और थिएटर्स काफी मात्रा में खुल रहे हैं।

READ ALSO – कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं हिना खान, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

ऐसे में सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे को थिएटर्स, ओटीटी और टीवी पर रिलीज करने का फैसला लिया था। जॉन की फिल्म को लेकर खबर है कि इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है और अब फिल्म ईद पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट क्या है ये तय होना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ईद पर नहीं आएगी लेकिन इस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

READ ALSO – इमरान हाशमी के ‘लुट गए’ ने मचाया धमाल, हीरो-हीरोइन का अनोखा अंदाज कर रहा Youtube पर ट्रेंड

बता दें कि सलमान खान ने राधे का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसका एक गाना सीटी मार भी सामने आ चुका है। लोग ट्रेलर और गाने दोनों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनका कहना है कि फिल्म से सलमान खान काफी दमदार वापसी करेंगे।

जॉन अब्राहम की बात करें तो कई बार उनको फिल्मों और क्रिटिक्स को लेकर बोलते देखा गया है जो चर्चा में रहता है। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो राधे के अलावा वो इस समय फिल्म अंतिम, टाइगर 3 कभी ईद कभी दिवाली और किक 2 को लेकर चर्चा में हैं।

READ ALSO – मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांट रहे खाना

इसके अलावा जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते 2 के अलावा फिल्म मुंबई सागा में धमाका करने वाले हैं जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी होंगे। देश में कोरोना वायरस के कारण फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन रहीं हैं और इस बार कोविड-19 का दूसरा स्ट्रेन काफी तेजी से लोगों में फैल रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग्स रुक गई हैं और रिलीज लगातार टलती नजर आ रही हैं जिसको लेकर मेकर्स काफी परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button