कोरोना कहर के बीच कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा – संकेत भोसले ने रचाई शादी, बिना बैंड-बाजे के हुई शादी, देखे Photos

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने बीते सोमवार को जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई. टीवी प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. दोनों कलाकारों की शादी पर फैन्स सहित सेलेब्स भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने एक ही दिन में तीन राज्यों के रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. दोनों की सुबह मंगनी हुई.

READ ALSO – मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांट रहे खाना
शाम को बरात का स्वागत किया गया और रात तीन बजे दोनों ने फेरे लिए. हालांकि, दोनों कलाकारों ने अभी अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह से फैन्स के बीच शेयर नहीं किया है. लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों कलाकार अपने चाहने वालों को इसकी सौगात देंगे. इससे पहले सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं. आप को बता दे कि बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुगंधा मिश्रा ने बताया था,
READ ALSO – सोनू सूद करेंगे टेलीग्राम के जरिए लोगों की मदद, ऐसे दिलाएंगे बेड, दवाओं और ऑक्सीजन

“उन्होंने अपनी शादी की खरीदारी ऑनलाइन की है. शादी के लिए उन्होंने दिसंबर से ही तैयारी शुरू कर दी थी. सुगंधा ने कहा कि शादी लुधियाना में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही मौजूद होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी. मैं भले ही ऑनलाइन शॉपिंग करूंगी लेकिन 10 किलो का ही लहंगा पहनूंगी.” सुगंधा और संकेत ने अपने रिश्ते को 17 अप्रैल को जाहिर किया था.