मनोरंजन

बवाली राखी सावंत शेयर की अपनी शादी की तस्वीर, पोस्ट कर लिखा यह

अपने ड्रामे से अक्सर दुनिया वालों को चौंकाने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आखिरकार शादी के लाल जोड़ में अपनी तस्वीर शेयर की है. साथ ही इसके कैप्‍शन में लिखा है, ” मेरी शादी की पिक्चर.” हालांकि इसमें उन्होंने लगातार आठ महीने से जो कर करते आ रही हैं, उसका पूरा ध्यान रखा है. वो बात ये कि इस बार भी उन्होंने अपने पति की तस्‍वीर शेयर नहीं की है. इस तस्वीर में बड़ी ही चालाकी ने उन्होंने एक हाथ अपने हाथ में दिखाया है. उनके अनुसार ये हाथ उनके पति का है, लेकिन लोगों ने एक बार फिर से राखी से उनके पति की तस्वीर शेयर करने को कहा.

https://www.instagram.com/p/B_DCYkwjFLy/?igshid=1ikawolc616u9

उल्लेखनीय है कि शादी को लेकर एक लंबे ड्रामे के बाद राखी सावंत ने पिछले साल अगस्त के महीने में यह खुलासा किया था कि उनकी शादी हो गई है. उनका दावा था कि एनआरआई फैन के साथ उन्होंने एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी कर ली है. चूंकि उनका पति नहीं चाहता कि वो मीडिया में आए इसलिए उसने तस्वीरें शेयर करने पर मनाही लगा रखी है. स्पॉटब्वॉय ने एक खबर प्रकाशित किया है, जिसमें 28 जुलाई 2019 को राखी सावंत की शादी होने की संभावना जताई गई है.

https://www.instagram.com/p/B_DChulj2Aj/?igshid=ovgicb26f0q7

इससे पहले राखी शादी के लिए स्वयंवर रचा चुकी हैं. लेकिन तब भी शादी नहीं की. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया वायरल शख्स दीपक कलाल से शादी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद उसे महज प्रमोशन स्टंट बताया. उसके बाद ये शादी वाली खबरें आई थीं।

https://www.instagram.com/p/B_DDIBOjsju/?igshid=u87yp9glz3ew

इस शादी के बाद भी वो अब तक कई तरह की बातें कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने खुद के मां बनने की से लेकर अकेले हनीमून मनाने से लेकर अपने पति से बेवफाई मिलने की तक बातें शामिल हैं.

वह शादी के बाद पहले भी मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए दिख चुकी हैं. एक बार उन्होंने यहां तक दावा किया था कि उनका पति यूरोप में रहता है. वह भी कुछ दिन में बॉलीवुड छोड़कर यूरोप जाने की प्लानिंग कर चुकी हैं।

हालांकि अभी लॉकडाउन के दिनों में ऐसा कुछ भी संभव नहीं है. ऐसे में राखी ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करे के एक बार फिर सुर्खियों में आने का नाया रास्ता निकाल लिया है. अभी फैन्स उनसे और ज्यादा तस्वीरों की मांग कर रहे हैं. अगर आने वाले दिनों में राखी इसी तरह की सनसनी मचाने वाली और तस्वीरें और वीडियो जारी करें तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button